परिचय
हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति एक स्वयंसेवी संस्था है।यह संस्था बिना किसी सरकारी वित्तीय सहयोग के कार्य करती है। समिति के कार्य समाज द्वारा दी गई सहायता से चलते हैं।
समिति का उद्देश्य वैज्ञानिक मानसिकता पर आधारित समाज बनाने का है, ऐसा समाज जो भारतीय संविधान के मूल्यों तथा नियमों के अनुसार चलता है, जो एक नागरिक की प्रतिष्ठा, गरिमा, अधिकार तथा कर्तव्य को महत्त्व देता है।
समाज के कमज़ोर तबकों का सशक्तीकरण करते हुए न्याय और समानता पर आधारित समाज का निर्माण करना समिति की प्राथमिकता है। इस मानवीय उद्देश्य के लिए हरियाणा ज्ञान-विज्ञान समिति साहित्य, कला, शिक्षा, स्वास्थ्य, साक्षरता एवं विचार गोष्ठियों के क्षेत्र में काम कर के युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों तथा जनसाधारण को संगठित करने का प्रयास करती है।
हरियाणा के 13 ज़िलों में समिति के कार्यकर्ता हैं और 8 ज़िलों में संगठन की चुनी हुई कमेटियां काम करती हैं। इन ज़िलों में गांवों में भी समिति के अनेक कार्यकर्ता हैं जो निरंतर समाज-परिवर्तन के कार्य में लगे हैं।